बंगाल पंचायत चुनाव रिजल्ट – Bengal Panchayat Election Results Live 2023

देखिये बंगाल पंचायत चुनाव रिजल्ट और रुझान क्या है. यदि आप Bengal Panchayat Election Results के बारे में लाइव अपडेट देखना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े क्योंकि आज की इस न्यूज़ में हम आपको बीजेपी और कांग्रेस का चुनाव परिणाम से जुड़ी सारी जानकारी डिटेल में देने जा रहे है.

बंगाल पंचायत चुनाव रिजल्ट

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के परिणाम आ चुके है. आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू है, बंगाल में 8 जुलाई को मतदान हुआ था परन्तु इस दिन हुई हिंसा के चलते चुनाव विभाग ने फिर से 10 जुलाई को चुनाव करवाने का फेसला लिया था. तो कल 10 जुलाई को 697 बूथों पर फिर से चुनाव करवाये गए थे. जिनकी गिनती आज सुबह से जारी है.

टीएमसी को अब तक लगभग 16,330 सीटों पर जीत मिल चुकी है. पश्चिम बंगाल में ग्राम पंचायत चुनावों में वोटों की गिनती जारी है. यहाँ कुल 63,229 ग्राम पंचायत सीटें है.

इस समय के ताजा नतीजे:-

  1. TMC को 16330 सीटों पर जीत, 3002 सीटों पर आगे.
  2. BJP को 3790 सीटों पर जीत, 802 सीटों पर आगे.
  3. CPI को 10 सीटों पर जीत, 4 सीटों पर आगे.
  4. CPM को 1206 पर जीत, 488 पर आगे.
  5. कांग्रेस को 488 सीटों पर जीत, 886 सीटों पर आगे.

यह आर्टिकल समय समय पर अपडेट हो रहा है. सही रिजल्ट देखने के लिए इसे रिफ्रेश करके देखते रहें:-

न्यूज़ के बारे में सवाल:-

  1. बंगाल पंचायत चुनाव परिणाम कब तक आएगा?

    Bengal Panchayat Election का रिजल्ट बहुत जल्द घोषित किया जायेगा.

  2. बंगाल पंचायत चुनाव में कौन जीता है?

    Bengal Panchayat Chunav में TMC सबसे आगे है.

Leave a Comment